
Desk khabar khuleaam
तमनार थाना क्षेत्र से फिर सड़क हादसे की खबर सामने आई है। अनियंत्रित ट्रेलर शराब दुकान के पास स्थित चखना सेंटर में जा घुसा। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसा जिंदल के 5 नम्बर गेट के पास 2 बजे हुआ है। घटना के बाद चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर तेज गति से दुकान की तरफ आ गया और सीधे उसमें जा घुसा। घटना के समय दुकान पर मौजूद लोग भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। दुकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है।स्थानीय लोगों में नाराजगीघटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शराब दुकानों और उनके पास मौजूद चखना सेंटरों को लेकर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र वाहनों की तेज आवाजाही के लिए जाना जाता है, और ऐसी दुकानों की वजह से खतरा बढ़ जाता है।