
डेस्क खबर खुलेआम
रायपुर में बीती रात को फोरलेन सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा रात करीब 10 बजे पावर हाउस ओवरब्रिज के समीप हुआ, जब स्कूटी सवार युवक-युवती को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, कोहका निवासी 28 वर्षीय मुकेश कुर्रे और उसकी 26 वर्षीय पत्नी कमलेश्वरी कुर्रे अपनी मौसी के घर से लौटकर कोहका स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहे ट्रक ने आईटीआई से पहले पावर हाउस ओवरब्रिज के पास स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों का विवाह मात्र दो माह पूर्व ही हुआ था।

यह दर्दनाक हादसा खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही, फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर भारी आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि फोरलेन मार्ग पर रफ्तार पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

हादसे के बाद जब पुलिस ने दोनों शवों को एक गाड़ी की डिक्की में भरकर थाने पहुंचाया, तो परिजन आगबबूला हो उठे। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “एक घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई।”परिजनों ने पुलिस पर गुस्सा जाहिर करते हुए गाली-गलौज किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी तक दे डाली। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी, तब जाकर स्थिति शांत हुई।