नियमों को ताक में रख फ्लाई कर रहे डम्प , ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

शासन के नियमो को ताक पर रखकर खदानों को पाटा जा रहा है

कटंगपाली =बरमकेला क्षेत्र के कटंगपाली मे नियम को ताक पर रखकर गहरे खदान को पाटा जा रहा और अधिकारी मुखबधिर होकर बैठे हैँ आपको बता दे बड़ी बड़ी कंपनियों मे आपशिष्ट पदार्थ के रूप मे फ्लाई ऐश बचता है उसे कंपनी से बाहर कर उसका निपटारा किया जा रहा उसके लिए कंपनी ने क्या खूब उपाय निकाला जहा बड़ी बड़ी गड्ढे है या खदान वहां उसे भरा जा रहा लेकिन कम्पनी से निकलने वाली फ्लाई ऐश जहरीला तो है

लेकिन कुछ लोगो के लिए सोने की हंडी से कम नहीं हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि कंपनी से निकलने वाली जाहिरीले राख को डम करने या फ़्लिंग करने के लिए करोडो रुपये कंपनी फेकती हैँ जिसे बिचौलिया खूब फायदा उठा रहे भले ही जान से खिलवाड होता रहे फ्लाई ऐश माफिया अपने ही लालच के पुजारी बने हुए हैँ ?

फ्लाई ऐश कार्य मे कंपनी जमीन मालिक,ट्रांसपोटर, बिचौलिया, अधिकारी तक पहुँचता है k?

आपको जानकर हैरानी होगी की कंपनी से निकलने वाली फ्लाई ऐश का निपटारा करने के किये कंपनी दाम के दम पर फेक रही। फ्लाई ऐश कार्य मे कंपनी जमीन मालिक,ट्रांसपोटर, बिचौलिया, अधिकारी तक पहुँचने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है हैँ गड्ढे पटना या भरना जरुरी तो है लेकिन इससे ज्यादा जरूरी है की उसे पाटने का नियम और नियम इसी लिए रखा गया है क्योंकि फ्लाई ऐश की राख एक तरह का जहर है जो हवा पानी मिट्टी सबको प्रदूषित करता हैँ और अगर हवा के द्वारा शरीर पे प्रवेश करता हैँ तो इससे जानलेवा और ला इलाज जैसे बीमारी से ग्रसित हो जायेगे सास की दिक्कत, टीवी, सिलकोशीश जैसे अनेको बीमारिया पैदा करती है इसलिए उसे फीलिंग कार्य मे शासन प्रशासन ने सख्त नियम और हिदायत दे रखी हैँ लेकिन किसी को नियम का नहीं पड़ा जहर को पैसे कमाने का जरिया बना रखा हैँ

कोई नियम का पालन नहीं कर रहे बिचौलिया

आखिर क्यों नहीं लगा रहे कोई सुचना बोर्ड आपको बता दे कतंगपाली के नवघट्टा मार्ग माँ बंजारी क्रेशर के बगल की सैकड़ो फिट गहरी खदान जहाँ फ्लाई ऐश पाटने का काम चल रहा लेकिन कोई नियम नहीं इस बात से साफ जाहिर होता हैँ अवैध तरीके से फ्लाई ऐश पाटने का काम चल रहा जहाँ किसी प्रकार का कोई सुचना बोर्ड नहीं, किस जगह का परमिशन लिया गया, कितने हेक्टेयर का हैँ, कौन करा रहा, किस नियम के तहत करना है कुछ भी नहीं, सुरक्षा को भी दरकिनार किया गया, यहाँ तक की फ्लाई ऐश निकलने वाली कंपनी डी बी पॉवर प्लांट की पर्चीयो मे सिर्फ लोकेशन कटंगपाली लिखा पर्ची मिल रहा लेकिन किस खसरा नंबर मे डालना हैँ उसका पता नहीं और जिस तरह से सैकड़ो फिट तक सिर्फ फ्लाई ऐश पाटा जा रहा आने वाली दिनों मे एक बहुत बड़ा खतरा मंडराता नजर आ रहा हैँ कभी भी भूकंप आने का खतरा बना रहेगा और बिचौलिया सिर्फ लाखो करोडो कमाने मे लगे हुए हैँ ?*जिला प्रशासन के नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही ?*बताया जाता हैँ की फ्लाई ऐश पाटने के लिए जिला प्रशासन परमिशन दे रही अगर जिला प्रशासन मजूरी दे रही तो बोर्ड क्यों नहीं लगाते और परमिशन देकर अपना जिम्मेदारी पूरा क्यों समझ रही आखिर कौन नियम को देखेगा, जिला प्रशासन को निरिक्षण करने की जरुरत हैँ और नियम को दरकिनार कर रहे लोगो पर कार्यवाही करने की भी जरूरत हैँ अब देखना यह होगा की जिला प्रशासन कितना सुध लेती है ?*क्या कहते है एसडीएम प्रखर चंद्रकार* ने कहा नियम विरुद्ध कोई भी कार्य नही होगा कतंगपाली में फ्लाइएस से खदानों को पाटा जा रहा करके खबर आई है जिसका जांच कर कार्यवाही करते है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment