खेत में मिली लाश , दोस्त कि गर्लफ्रेंड के साथ …. गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

गणेश भोय तमता पत्थलगॉव

4 अप्रेल 25 को पत्थलगांव से भाथूडांड जाने वाली कच्ची रास्ता किनारे खेत में मृतक सुधन दास का शव मिला था, सूचक की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 32/2025 धारा 194 बीएनएसएस की मृतक सुधन दास पिता रामसाय दास उम्र 20 वर्ष निवासी रनपुर नवापारा थाना कापू के शव का मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही कर मृतक सुधन दास के शव का पी.एम. सीएचसी पत्थलगांव में कराया गया है, डाक्टर द्वारा पी.एम. रिपोर्ट में सुधन दास की मृत्यु गला दबाने श्वांस रुकने व हत्या करने से होना लेख किये हैं, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान सायबर सेल जशपुर की मदद से संदेही आरोपी जयशंभु दास महंत उम्र 20 वर्ष निवासी वेन्दोपान रतनपुर थाना कापू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो शुरुवाती पूछताछ में बताया कि दिनांक 03.04.2025 की रात मृतक अपनी गर्लफ्रेंड तथा इसको मोटर सायकल में बैठाकर मैरिज गार्डन के पीछे खेत में ले गया था मृतक और उसकी गर्लफ्रेंड बैठकर बातचीत कर रहे थे तब यह वहां से दूर जाकर खड़ा था करीबन एक घंटे बाद जाकर देखा तो मृतक पेड़ में फांसी पर लटक रहा था तथा उसकी गर्लफ्रेंड वहीं पर बैठकर रो रही थी मृतक को फांसी से उतार कर जमीन में रखाना बताया।

पुलिस द्वारा मनोवैज्ञानिक ढंग से जयशंभु दास महंत से पूछताछ करने पर गवाहों के समक्ष बताया कि दिनांक 02.04.2025 को डी.जे. लेकर यह आमाकानी तिलडेगा में बजाने के लिये आया था इसके परिचित का रनपुर का सुधन दास भी शादी में आया था दिनांक 03 अप्रेल 25 के शाम को सुधन दास को मेरी गर्लफ्रेंड से मिलने पत्थलगांव जाना है बोला तो सुधन दास तैयार हो गया और सुधन दास के मोटर साकयकल में बैठकर पत्थलगांव आये और मोबाईल से फोन कर उसकी गर्लफ्रेण्ड को जशपुर रोड़ तालाब के पास बुलाया जब आ गई तो तीनों मोटर सायकल में मैरिज गार्डन के पीछे खेत में गये मोटर सायकल के पास सुधन दास खड़ा था

और यह अपनी गर्लफ्रैण्ड के साथ खेत में बैठकर बात-चीत कर रहा था कुछ देर बाद सुधन दास इनके पास आया और इसकी गर्लफ्रेंड को पकड़कर जबर दस्ती करने लगा तब इसके मना करने पर सुधन दास और इसके बीच हाथापाई होने लगा हाथापाई करते दूसरे खेत में सागौन पेड़ के पास सुधन दास के गला को अपने हांथ से दबा दिया तो सुधन दास वहीं पर गिर गया हिला डुला कर देखा तो सुधन दास मर गया था।

उसके बाद यह घबरा गया और सुधन दास के मोटर सायकल में अपनी गर्लफ्रेण्ड को छोड़ा और मोटर सायकल को इंजको जंगल में छुपा कर रखा है और आमाकानी शादी घर में सो गया बताया। आरोपी का कृत्य धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 06 अप्रेल 25 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment