नशामुक्ति का संदेश देने भारत माता वाहिनी ने निकाली जागरूकता रैली

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

जीपीएम / नशे जैसी सामाजिक बुराई के विरुद्ध एक सशक्त संदेश देने हेतु भारत माता वाहिनी द्वारा मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत धरहर में एक भव्य जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य था, गांव-गांव, गली-गली में नशामुक्ति का संदेश पहुंचाना और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना।रैली में शामिल महिलाएं हाथों में नशामुक्ति से संबंधित तख्तियां और बैनर लिए हुए पूरे गांव में घूमीं।

“अपनी जिम्मेदारी निभाओ, नशे को छोड़कर परिवार बचाओ”, “इतने भी मत बनो नादान, नशे से होता है सेहत का नुकसान”, “नशे से ना दोस्ती, जीवन की है ये दुश्मनी” जैसे जोशीले नारों से गांव की गलियां गूंज उठीं। नारों की गूंज सुनकर ग्रामीण भी अपने-अपने घरों से बाहर आ गए और इस जनजागरण अभियान में सहभागी बने।इस दौरान महिलाओं की टीम ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने पुरुषों व महिलाओं को नशा करने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी और समझाया कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह परिवारों को भी तोड़ता है। युवाओं को विशेष रूप से प्रेरित किया गया कि वे इस बुराई से दूर रहें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।रैली के दौरान उपस्थित सभी लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। यह दृश्य भावुक कर देने वाला था, जब ग्रामीणों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि वे नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर भारत माता वाहिनी की प्रमुख सदस्याएं , राधिका पड़वार, मीरा विश्वकर्मा, चंदा पनिका, पार्वती, सेमबाई, शांति, सुंदरिया, मुंगिया, उर्मिला, कलावती, अंजु सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। उनका उत्साह और प्रतिबद्धता देखने लायक थी। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे समाज सुधार की दिशा में एक जरूरी कदम बताया। नशामुक्ति के इस अभियान ने धरहर गांव में नई जागरूकता की अलख जगा दी है, जो आने वाले समय में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment