

जशपुर – जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भवन में मंगलवार को दोपहर को तमता के केसला पाठ पहाड़ मेला के विसय में बैठक किया गया जिसने ग्राम पंचायत तमता सरपंच यदुनंदन बाज, सचिव दिनेश कलिहारी , उपसरपंच विशाल अग्रवाल, पंच राकेश तिर्की के उपस्थिति में 26 जनवरी से 3 दिवसीय मेले का अयोजन होना है जिसको लेकर होने वाले पहाड़ मेला के लिए कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया और केसला पाठ पहाड़ तमता में मुख्य मार्ग पर स्थित है यह पहाड़ की ऊंचाई लगभग 400 फीट है और इसमें 365 सीढ़ी बनाई गई है।पहाड़ के उपर 1 कुंड है जो बारों माह पानी भरा होता है यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एवम दुकान वालो के जगह निर्धारित किया गया है एवम मेला में लगने वाले दुकानों का कर भी निर्धारित किया गया है केसला पाठ मेला 3 दिन तक चलेगा। जिसमे झारखंड, बिहार, ओडिसा, जैसे राज्यों से लोग आते हैं केसला पाठ पहाड़ में मेले के अवसर में यहां प्रती दिन 50 हजार से भी ज्यादा लोग आते हैं और छेत्र में भारी जन सयलाब उमड़ पड़ती है गणेश भोय ने बताया कि यहां के पहाड़ में बालाझर के बैगा पूजा पाठ तीन दिनों तक करते है और यहां आने वाले सभी भक्तों की होती है मनोकामनाएं पूरी पहाड़ के उपर नारियल, अगरबत्ती ,लेजाकर किया जाता है पूजा पाठ ।एवम सुरक्षा वेवस्था के लिए पत्थलगांव पुलिस को दी जाती हैं भगत राम यादव ने बताया कि यहां तीन दीन तक चलता है मेला और लग भग 3 ट्रक नारियल का खपत होता है इस बैठक में लक्ष्मी नारायण यादव, रमेश यादव, भोला सिदार, रुकमण यादव, रोहित वैष्णव,एवम भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। अगली बैठक 14 जनवरी को रखी गई है जिसने मोटर सायकल स्टैंड की नीलामी की जायेगी


