डेस्क खबर खुलेआम
रायगढ़ के कुख्यात ठग बंटी साहू पुलिस आज एफ सी आई गोदाम के पास से जूट मिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार, बता दे दो युवकों को नग्न कर मारपीट करने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी 9 लोगों को पहले गिरफ्तार जेल भेज दिया है वही फरार बंटी साहू को पुलिस तलाश कर रही थी। घटना के बाद से बंटी साहू था फरार, दरअसल लोगों को अपने घर बुलाकर दहशतगर्दी के लिए अर्धनग्न कर पिटाई करने वाला बंटी साहू उर्फ रावण गिरफ्तार पिटाई की शिकायत के बाद पुलिस से बचने रायगढ़ बिलासपुर रायपुर बार-बार बदल रहा था अपना ठिकाना जूटमिल टीआई व साइबर प्रभारी के नेतृत्व में टीम की सक्रियता से पकड़ा गया। मुखबिर से बंटी साहू की सुचना जूट मिल थाना प्रभारी भारद्वाज को मिली थी की आज दोपहर में बंटी साहू के रायगढ़ पहुंच रहा है। पुलिस ने घेराबंदी का FCI गोदाम के पास से गिरफ्तार कर थाना लाया है तत्पश्चात बंटी ऊर्फ रावण को नगर में पैदल जुलुस निकाला गया । माना जा सकता है कही न कही बंटी ऊर्फ रावण का पैदल जुलुस निकलकार पुलिस अपराधियों में अपने खौफ को कायम रखना रखना चाहती है