डेस्क खबर खुलेआम
छत्तीगसढ़ के बिलासपुर में बीजेपी के किसान नेता साकेत बिहारी कौशिक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। हत्या कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस मौजूद है और मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल निवासी बीजेपी नेता साकेत बिहारी कौशिक अपने खेत से घर लौट रहे थे। तभी अचानक अज्ञात लोग आये और फरसे से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। आरोपी शव को उसी हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने लाश देखते ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस मौजूद है और मामले की जांच में जुट गई है।