डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय
पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत तमता के सरकारी अस्पताल में पिछ्ले 10 दिनों से कोई भी लैब टेक्नीशियन नही है और खून यूरिन व सम्बन्धित जांच नहि हो पा रही है lजानकारी के अनुसार तमता के अस्पताल में पुर्व में पदस्थ लैब टेक्नीशियन स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई l जिसके बाद यहां अस्पताल में विभाग द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की वेवस्था नहि की गई है और अस्पताल में इलाज के लिऐ आए मरीजों को प्राइवेट क्लिनिको में पैसे देकर खून, यूरिन जांच कराना पड़ रहा है lआपको बता दे कि इस समय छेत्र में प्रति दिन बारिश होने के कारण प्रति दिन अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार, व जांच के लिऐ गर्भवती माताएं पहुंच रही है और ऐसे में जांच के लिऐ प्राइवेट क्लिनिको में जानें को मजबूर हैं
पत्थलगांव खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेम्स मिंज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लैब टेक्नीशियन के आवस्यकता के लिऐ प्रस्ताव बनाकर जिला कार्यलय को भेजा गया है नया नियुक्ति होने पर जल्द ही तमता अस्पताल में पदस्थ किया जायेगा ।