डेस्क खबर खुलेआम
अजीत गुप्ता की रिपोर्ट
पत्थलगांव अस्पताल में इलाजरत मरीजों को गुणवत्ता व पौष्टिकता पूर्ण भोजन की बात तो दूर भरपेट भोजन भी नहीं मिल रहा है। सुबह के नाश्ता में मिले पोहा को छोड़ दें तो मरीज और किसी भी खाद्य पदार्थ को खाना तक मुनासिब नहीं समझते। नाश्ता में मौसमी फल की जगह प्रतिदिन पोहा दिया जाता है। दूध और अंडा की जगह बस पोहा से काम चलाना पड़ता है, जिसे अधिकांश मरीज लेने से इंकार कर देते हैं। जबकि दोपहर के खाना में 01 डब्बू चावल के साथ पतली दाल व पतली सब्जी परोस दी जाती है। वहीं रात में 04 अधपकी रोटी, पतली सब्जी व दाल दी जाती है। किसी भी मरीज को दही व शाम के समय चाय व बिस्कुट अंडा दूध मयस्सर नहीं कराया जाता है। मालूम हो कि पत्थलगांव की एजेंसी एक होटल संचालक को अस्पताल के विभिन्न वार्ड में इलाजरत मरीजों को खाना खिलाने का ठेका दिया गया है। लेकिन मरीज हमेशा घटिया खाना दिए जाने की शिकायत करते हैं। दी जानकारी को देखने के लिए दो दिन से कुछ पत्रकारों की टीम पत्थलगांव अस्पताल पहुंचा और मरीजों से बात चीत कर खाने की गुणवत्ता की स्वयं जांच की और गुणवत्ता हीन पाया गया
मेडिकल वार्ड में भर्ती एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शुक्रवार को सुबह वह एडमिट था, उसे नाश्ता यह कहकर नहीं दिया कि आज ही एडमिट हुई हो, खाना में एक डब्बू चावल, पतली दाल व सब्जी दी गई। दोपहर का खाना लेने जब पहुंचे तो बताया गया कि खाना खत्म हो गया है। पुरुष वार्ड में इलाजरत जितेंद्र चौहान और अन्य लोगों ने बताया कि रात में 04 पीस अधपकी रोटी व सब्जी व दाल दिया जाता है। बाकी लोगों को एक डब्बू चावल पतली दाल और सब्जी दी जाती है शाम में चाय , बिस्कुट, दूध अंडा तो मेनू में है पर कभी नहीं दिया जाता है।
शासन द्वारा जारी सोमवार से रविवार तक का मेन्यू
सोमवार सुबह का नाश्ता – दूध 200 ग्राम ,अंडा 02 पीस,मौसमी फल 100 ग्राम
सोमवार दोपहर का भोजन –
चावल 150 ग्राम, दाल 30 gm,2 रोटी , लोकी व भिंडी की सब्जी
सोमवार रात का भोजन – रोटी 2 पीस, चावल 150 gm , तरोई/केला/सेम की सब्जी 150 gm
रात्रि 9:00 बजे दूध 200 ml
मंगलवार सुबह का नाश्ता – दलिया 100 ग्राम,दूध 200 ग्राम ,अंडा 02 पीस,मौसमी फल 100 ग्राम
मंगलवार दोपहर का भोजन- चावल 150 ग्राम,दाल 30ग्राम,रोटी 2 , कुंदरु /तरोई /गोभी की सब्जी 150 gm
मंगलवार रात का भोजन – चावल 150 gm, दाल 20 gm, रोटी 2 पीस ,भिंडी / कद्दू/बरबटी की सब्जी 150 gm
रात्रि 9:00 बजे दूध 200 ml
बुधवार सुबह का नाश्ता – पोहा 100 gm ,मौसमी फल 100gm , दूध 200 ml ,अंडा 2 पीस
बुधवार दोपहर का भोजन – चावल 150gm, दाल 30 gm ,रोटी 2 पीस कद्दू/ सेम / कद्दू की सब्जी150gm
बुधवार रात्रि का भोजन – चावल150, दाल 30 gm , रोटी 2 पीस , पलक /लौकी/ पत्ता गोभी की सब्जी 150 gm
रात्रि 9:00 बजे दूध 200 ml
गुरुवार सुबह का नाश्ता – उपमा 75 gm ,मौसमी फल 100 gm, दूध 200 ml ,अण्डा 2 पीस
गुरुवार दोपहर का भोजन – चावल 150 gm दाल 30 gm ,रोटी 2 पीस ,फूल गोभी/ कुंदरु/ लौकी की सब्जी 150 gm
गुरुवार रात का भोजन – चावल 150 gm, दाल 30 ,रोटी 2 पीस , सोया बड़ी/ कद्दू /भिंडी की सब्जी 150 gm
रात्रि 9:00 बजे दूध 200 ml
शुक्रवार सुबह का नाश्ता – इटली सांभर 1 कटोरी, मौसमी फल 100 gm ,दूध 200ml , अंडा 2 पीस
शुक्रवार दोपहर का भोजन – चावल 150 gm , दाल 30 gm , रोटी 2 पीस , तरोई/बरबटी की सब्जी 150 gm
शुक्रवार रात का भोजन – चावल150gm , दाल 30 gm ,रोटी 2 पीस,लौकी /गोभी /कुंदरू की सब्जी 150 gm
रात्रि 9:00 बजे दूध 200 ml
शनिवार सुबह का नाश्ता – पोहा 100 gm ,मौसमी फल 100gm,दूध 200ml ,अंडा 2पीस
शनिवार दोपहर का भोजन – चावल 150 gm ,दाल 30 gm ,रोटी 2 पीस, पत्ता गोभी/ भिंडी /लौकी की सब्जी 150gm
शनिवार रात का भोजन – चावल 150 gm ,दाल 30 gm , रोटी 2 पीस ,तरोई/ केला / सेम की सब्जी 150 gm
रात्रि 9:00 बजे दूध 200 ml
रविवार सुबह का नाश्ता – उपमा 75 gm , मौसमी फल 100 gm ,दूध 200 ml , अंडा 2पीस
रविवार दोपहर का भोजन – चावल 150 gm ,दाल 30 gm ,रोटी 2 पीस, सोया बड़ी/ कद्दू/भिंडी की सब्जी 150 gm
रविवार रात का भोजन – चावल 150 gm ,दाल 30 gm ,रोटी 2 पीस ,भिंडी/ पालक/ लौकी की सब्जी 150 gm
रात्रि 9:00 बजे दूध 200 ml