



desk khabr khuleaam
गणेश भोय पत्थलगॉव
28.09.25 को प्रार्थी जाकिर हुसैन, उम्र 34 वर्ष, निवासी सुखबासु पारा, वार्ड नंबर 07 थाना बगीचा ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया था,कि उसका महादेव डांड में तनवी मोबाइल शॉप के नाम से मोबाइल फोन का दुकान है, वह दुकान संचालन हेतु प्रतिदिवस बगीचा से महादेवडांड आना जाना करते है, दिनांक 27.09.25 को वह प्रति दिन की भांति शाम लगभग 07.00 बजे के लगभग अपने मोबाइल शॉप को बंद कर, वापस बगीचा आ गया था, दिनांक 28.09.25 को लगभग 08.30 बजे, जब वह वापस अपने दुकान को खोलने, महादेवडांड गया, तो पाया कि उसके दुकान का शटर टूटा हुआ है, प्रार्थी जब शटर को उठाकर, दुकान के अन्दर गया तो देखा ,कि उसके दुकान का सारा समान बिखरा पड़ा हुआ था, तथा उसके दुकान से जियो भारत कंपनी का मोबाइल फोन 09 नग, जियो फोन 22 नग, सैमसंग फोन 05 नग, चाइना फोन 06 नग, साथ ही इंफोसिस, विवो, आई टेल, पोको, लावा, मोटो कंपनी की मोबाइल व स्मार्ट वॉच कुल 12 नग व बीटी बॉक्स, हेड फोन, ईयर बड्स, लाइट व रिपेयरिंग हेतु रखा गया मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक समान कुल 25 नग , जिसकी कीमत लगभग 3,20, 000 रु को किसी व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। रिपोर्ट पर थाना बगीचा में तत्काल चोरी के लिए बी एन एस की धारा 305(क),331(4) व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। व घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
➡️ विवेचना के दौरान पुलिस संदिग्ध चोरों की धर पकड़ हेतु प्रयास कर रही थी, आस पास लगे सीसीटीव्ही कैमरा की फुटेजों को भी पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा था, साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद लेते हुए, मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था। पुलिस लगातार संभावित संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त घटना दिनांक की रात्रि को एक संदेही डॉन तिर्की को, महादेव डांड में, रात्रि में घूमते हुए देखा गया था, जब पुलिस ने उस दिशा में जांच शुरू की, और संदिग्ध डॉन तिर्की को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, शुरुआत में उसके द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था, परंतु पुलिस के मनोवैज्ञानिक पूछताछ के आगे वह टूट गया, और बताया कि घटना दिनांक वह अपने तीन साथियों, अरविंद बेक, एलरिक टोप्पो व पुरन थापा के साथ मिलकर शराब पीए थे, इसी दौरान उनके द्वारा मोबाइल शॉप में चोरी की योजना बनाई गई थी, फिर रात्रि में मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर उनके द्वारा चोरी कर लिया गया था।
पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में शामिल अन्य चोरों अरविंद बेक, एलरिक टोप्पो व पुरन थापा को भी हिरासत में ले लिया गया। व उनकी निशानदेही पर, उनके कब्जे से चोरी के 61 नग मोबाइल फोन, स्पीकर बॉक्स 09 नग, चार्जर 07 नग, हेड फोन 10 नग, ईयर बड्स 05 नग, व टॉर्च 04 नग को बरामद कर जप्त कर लिया गया है।
पुलिस के द्वारा सभी चारों आरोपियों 1. डॉन तिर्की, उम्र 18 वर्ष , अरविंद टोप्पो, उम्र 24 वर्ष। एलरिक बेक, उम्र 22 वर्ष तीनों निवासी महादेवदांड, थाना बगीचा, जिला जशपुर (छ. ग)। पुरन थापा, उम्र 23 वर्ष, निवासी विरापट्टी, थाना बड़ागांव, जिला वाराणसी (उत्तर प्रदेश), वर्तमान निवास महादेव डांड, थाना बगीचा, जिला जशपुर (छ. ग)के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


