लड़की को शादी का झाँसा देकर भगा ले जाने वाले आरोपी युवक पॉक्सो एक्ट में गया जेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240131 WA00162

रायगढ़ – 28 दिसंबर 2023 को लड़की के परिजनों ने थाना कोतवाली में आवेदन देकर बालिका के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कर बताये कि बालिका 26 दिसंबर के सुबह मोहल्ले में घूमने गई थी और शाम तक वापस नहीं आई । दो दिनों तक बालिका की खोजबीन किये, पता नहीं चलने पर थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया । थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया । लापता बालिका के सहेलियों और परिजनों से पूछताछ में बालिका के चांदमारी के युवक अर्जुन पटेल के साथ मित्रता होने की जानकारी मिली ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
IMG 20240131 WA0016

अर्जुन पटेल भी उसी रोज से फरार था, तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा लापता बालिका और संदेही अर्जुन पटेल का लोकेशन लिया गया जिनका लोकेशन लगातार दिल्ली, हरियाण के अलग-अलग स्थान पर होने की जानकारी मिली । कुछ दिनों पहले संदेही और बालिका के गुरूग्राम हरियाणा में होने की जानकारी मिली तत्काल थाना प्रभारी द्वारा एसएसपी श्री सदानंद कुमार से अनुमति प्राप्त कर उनके मार्गदर्शन पर थाना कोतवाली से टीम तैयार कर हरियाणा रवाना किया गया । संदेही को कोतवाली पुलिस की खोजबीन की जानकारी मिलने पर अपना किराया मकान खाली कर फरार होने की ताक में था जिसे ग्राम तिघरा, गुरूग्राम (हरियाणा) में पुलिस टीम ने धर दबोचा । आरोपी अर्जुन पटेल के कब्जे से बालिका को बरामद किया गया । पूछताछ में बालिका अर्जुन पटेल द्वारा शादी का प्रलोभन देकर रायगढ़ से गुड़गांव (गुरूग्राम) ले जाकर किराए मकान में शारीरिक संबंध स्थापित करना बताई । बालिका का महिला विवेचक से कथन कराकर प्रकरण में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराएं विस्तारित कर आरोपी अर्जुन पटेल पिता ललित पटेल को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment