डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने निकल कर आ रही है जानकारी अनुसार कुडूमकेला नवाडीह स्थिति बंद कमरे में मृतक पंचरम माझी कि कमरे के म्यांर में टंगी में मिली है।
वही पत्नी धरमकुमारी माझी कि लाश खटिया में पड़ी मिली है। दोनों कि संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है मोहल्ले वासियों का जमवाड़ा लग गया है एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गए है मोहल्ले वासियों के बताये अनुसार घटनाओ कल रात होने कि आशंका जताई जा रही है