
डेस्क खबर खुलेआम
जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा ब्लॉक स्थित बेहराडीह गांव की नवनिर्वाचित सरपंच भगवती मरकाम के अचानक निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 23 फरवरी को पंचायत चुनाव में सरपंच पद पर विजयी होने के बाद 24 फरवरी को गांव में आभार रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान सरपंच कि तबीयत अचानक से कुछ ज़्यदा बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान 26 फरवरी की शाम डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अंतिम संस्कार गांव में ही संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।