
खबर खुलेआम
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर घरघोड़ा नगर में देशभक्ति की लहर चरम पर रही। सुबह से ही नगर की गलियों, चौकों और संस्थानों में तिरंगे का मान-सम्मान बढ़ाने की तैयारियां जोरों पर थीं। नगर के कोने कोने में केसरिया, सफ़ेद और हरे रंग से सजी सजावट और राष्ट्रगान की धुन ने माहौल को और भी प्रफुल्लित कर दिया।

एसडीएम आईएएस दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय समेत नगर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सबसे पहले नगर और क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनायें दी और उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा— नगर और क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह हमें हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है।”

एसडीएम आईएएस दुर्गा प्रसाद अधिकारी नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार सहोदर पैंकरा ने कारगिल चौक में शहीदों को पुष्प चक्र समर्पित कर दी श्रद्धांजलि

तिरंगे की शान केवल सरकारी भवनों तक सीमित नहीं रही। जय स्तंभ चौक से लेकर कारगिल चौक, नगर पंचायत , थाना, जनपद पंचायत, आरईएस महिला एवं बाल विकास

स्वास्थ्य विभाग और वन विभाग , कृषि विभाग, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम के साथ शासकीय और निजी संस्थानो में भी ध्वजारोहण कर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया गया।




स्कूलों और कॉलेजों में भी खास आयोजननगर के शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगा मार्च और प्रभात फेरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें नगरवासी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

बच्चों की मासूम मुस्कान, युवाओं का जोश और बुजुर्गों की आंखों में छलकता गर्व — हर कोई अपने तरीके से देश की आज़ादी का जश्न मना रहा था। जगह-जगह ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे गूंजते रहे।

देशभक्ति के नारों और राष्ट्रीय गीतों के बीच बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं में गज़ब का उत्साह देखने को मिला। पूरा घरघोड़ा तिरंगे के रंग में सराबोर रहा.

