बाजार में कट्टे की नोक पर सरेआम लूट

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

जशपुर जिले के सोनकयारी चौकी में दिन दहाड़े बीच-बाजार कट्टे की नोक पर लूटने का मामला सामने आया है। घटना सोनकयारी चौकी की है जहां ग्राम अलोरी में आज बाजार लगता है। वहीं बाजार से सन्ना के व्यवसायी शुभम गुप्ता को कट्टा अड़ाकर दो बदमाशों ने नकद रकम की लूटपाट की है, जिसके बाद दोनों बदमाश फरार हो गए हैं। जो जानकारी मिल रही है उस अनुसार यह घटना दोपहर 2 बजे के आसपास की है, जहां बाजार लगभग शुरू हो गया था, और लोग लेनदारी कर रहे थे, इसीबीच दो युवक लगातार व्यवसायी के दुकान के पास मंडरा रहे थे, तभी मौका देखकर व्यावसाई के कनपटी पर कट्टा अड़ाकर लूट की, और फरार हो गए। हालांकि यह लूट कितने रुपयों की हुई है स्पषट नही हुआ है, पर दिन दहाड़े बीच बाजार से घटी इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment