स्कॉर्पियो की रफ्तार ने गेट और गार्ड को तोड़ते बंजारी मंदिर प्रांगण में जा टकराया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240518 WA0054

Desk khabar khuleaam – हीरालाल राठिया

IMG 20240518 WA0059

आज बंजारी मंदिर मिलूपारा अदानी गेट के पास मिलूपारा बंजारी मंदिर के पास अंदर जो ऑफिस है वहां से गाड़ी CG 13 AZ 2184 नंबर सीएसपीडीसीएल एम्पलाई ओम प्रकाश पटेल अपने वाहन को चल रहा था जो स्पीड ज्यादा होने की वजह से कहें अनुभव कम होने की वजह से जो अदानी गेट के पास कंट्रोल नहीं कर पाने की वजह से जो गेट खोलने के लिए गार्ड था उसको टक्कर मारते हुए सामने सड़क पार करके बंजारी मंदिर के बरामदा में टकरा गया और दो पिलहर को तोड़ते हुए जा फसा हादसा इतना भयानक हुआ है देखने से गाड़ी स्पीड ज्यादा थी टकराने से जो फिलहर टूटे हैं उसके लोहे के एंगल कांच फोड़ते हुए स्कॉर्पियो में हेल्फर साइड जा घुसा है। यह गाड़ी ओमप्रकाश ओमप्रकाश पटेल के द्वारा चलाए जा रहा था जो कंपनी एम्पलाई है सीएसपीडीसीएल का साथ में एक और आदमी बैठा था जो अदानी कंपनी में हाउसकीपिंग का काम करता था गाड़ी की रफ्तार इतनी अधिक थी कि गार्डन जो गेट पर रहते हैं वह दरवाजा नहीं खोल पाया था दरवाजे को टक्कर मारते हुए गई है ।इससे गार्ड को चोट पहुंचा है, रोड के उसपार दर्पण लगा था जो कंपनी गेट व सड़क पर चलने वालों को देख सके की कोई वहान तो नही आ रहा है ।उसको को भी तोड़ते हुए मंदिर के प्रांगण में जा टकराया । जो गेट में ड्यूटी कर रहे थे गार्ड के मुताबिक ड्राइवर और जो बैठा था उसको कम चोट आए हैं कहां जा रहे हैं बाकी उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। क्या ओमप्रकाश पटेल के पास लाइसेंस है गाड़ी अभी लिया है गाड़ी चलाने आता है या नही यह भी सोचने वाली बात है । नही तो फिर आज किसी घर का चिराग बुझ जाता

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment