
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
तपकरा से बड़ी खबर दर्दनाक घटना निकल कर सामने आ रही हैं। भीषण सडक हादसे में बाईक सवार किसान ट्रेलर की चपेट में आ गया जिसमें बाईक सवार के जिस्म 2 टुकड़ों में बंट गया ।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक किसान बाईक में धान रखकर धान कुटाने ले जा रहा था तभी साजबहार चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर आ रही थी और मृतक उसी ट्रेलर की चपेट में आ गया।

एक्सीडेंट इतना भटवाह था कि मृतक का पूरा शरीर बुरी तरह कुचल गया और शरीर 2 टुकड़ों में बंट गए । घटना में मृतक युवक का नाम हेरमोन बताया जा रहा है। फिलहाल तपकरा पुलिस मौके पर पहुँच कर शव पंचनामा भर कर जाँच में जुट गयी है।