
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
तमता। आसमान से बरस रही आफत ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। लगातार तीन दिनों से जारी रिमझिम बारिश ने घरजियाबथान डेम को उफान पर ला दिया है। डेम के ओवरफ्लो होते ही पानी सड़कों पर फैल गया और घरजियाबथान–तमता–शेखरपुर मार्ग को पूरी तरह से बहा ले गया।सड़क के बहने से इस मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क जिले से टूट गया है। ग्रामीणों को आवश्यक कार्यों के लिए भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है – चाहे वह अस्पताल जाना हो, बाजार पहुंचना हो या स्कूल।स्थानीय लोगों में रोष है और उन्होंने प्रशासन से तुरंत वैकल्पिक मार्ग बनाने तथा सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो जनजीवन पूरी तरह से ठप हो जाएगा।बारिश की मार और प्रशासन की अनदेखी ने मिलकर ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। अब देखना यह है कि आपदा की इस घड़ी में प्रशासन कितनी तेजी से राहत पहुंचाता है।
