डेम का उफनता पानी बहा ले गया सड़क , इन गांवों का टूटा संपर्क

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20250824 WA0032

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

तमता। आसमान से बरस रही आफत ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। लगातार तीन दिनों से जारी रिमझिम बारिश ने घरजियाबथान डेम को उफान पर ला दिया है। डेम के ओवरफ्लो होते ही पानी सड़कों पर फैल गया और घरजियाबथान–तमता–शेखरपुर मार्ग को पूरी तरह से बहा ले गया।सड़क के बहने से इस मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क जिले से टूट गया है। ग्रामीणों को आवश्यक कार्यों के लिए भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है – चाहे वह अस्पताल जाना हो, बाजार पहुंचना हो या स्कूल।स्थानीय लोगों में रोष है और उन्होंने प्रशासन से तुरंत वैकल्पिक मार्ग बनाने तथा सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो जनजीवन पूरी तरह से ठप हो जाएगा।बारिश की मार और प्रशासन की अनदेखी ने मिलकर ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। अब देखना यह है कि आपदा की इस घड़ी में प्रशासन कितनी तेजी से राहत पहुंचाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment