रायगढ़ जिला से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है लैलूंगा से रायगढ़ जा रही हाईवा जो मोहनपुर व राजाआमा पेट्रोल पम्प के पास जबरदस्त पीछे से टक्कर मार दी है हाईवा सूत्र से प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों हाईवा इतना जबरदस्त तेज रफ़्तार में थी जो आगे ड्राइविंग कर रहा था व स्लो कर दिया और पीछे से आ रही ओ कंट्रोल नहीं कर पाया और यह घटना घटी है रफ़्तार इतना जबरदस्त थी जो हाईवा गाड़ी की धज्जियां उड़ गई है। ड्राइवर अंदर में फंस गया था ग्रामीणों की कड़ी मसक्कत के बाद ड्राइवर को बहार निकाला गया।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।