हुई महंगी बहुत शराब…थोड़ी थोड़ी पिया करो – सरकार बिगाड़ रही पियक्कड़ों का बजट , देना होगा …. अधिक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
images 2 4

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति 1 अप्रैल से लागू हो रही है। इसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं। शराब के एक पाव से लेकर बोतल तक में 10 रुपए से लेकर 200 रुपये तक की बढोतरी की जा रही है।

सरकार ने फरमान जारी कर शराब प्रेमियों को जोर का झटका धीरे से दिया है। एक अप्रैल से देशी शराब की कीमत प्रत्येक पाव को दस रूपये बढ़ा दिया है। यद्यपि अंग्रेजी शराब की रेट सूची खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आयी है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि अंग्रेजी शराब की कीमत भी दस रूपये पाव के अनुसार ही बढ़ाया जाएगा। बहरहाल खबर जानकारी सामने आने के बाद शराब के नशे में चूर लोगों का नशा गायब हो गया है। लोगों की माने तो सरकार के इस कदम से नशा तो कम चढ़ेगा ही लेकिन घर का भी बजट बिगड़ेगे। शासन ने फरमान जारी कर प्रदेश में शराब की कीमतों में पाव के हिसाब से दस रूपया बढ़ा दिया है।

जानकारी अनुसार शासन के आदेशानुसार 80 रूपयों में बिकने वाली देशी प्लेन शराब की कीमत 90 रूपये कर दिया गया है। बहरहाल अभी तक शासन ने मदिरा का रेट लिस्ट के बारे में कुछ नहीं बताया है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment