उड़नदस्ते की गाड़ी को किया आग के हवाले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240415 WA00242

डेस्क खबर खुलेआम

हीरालाल राठिया

महासमुंद जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही । बताये अनुसार शराब की अवैध भंडारण की सूचना पर चुनावी उड़नदस्ता की टीम परसापाली पहुंची थी. टीम के सदस्य निरीक्षण के लिए गाड़ी छोड़कर जंगल में गए, वापस लौटने पर पाया कि अज्ञात लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है. बलौदा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

IMG 20240415 WA00243

जानकारी के अनुसार, बलौदा थाना क्षेत्र के पलसापाली के जंगल में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना पर राजस्व, आबकारी व एसएसटी की संयुक्त टीम की सूचना मिली थी। टीम के सदस्य शराब बनाने के सामान और शराब को नष्ट करने में जुटे हुए थे, उधर दूसरी ओर सड़क पर खड़ी उड़नदस्ते की गाड़ी CG 02 7435 को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया. कार्रवाई कर टीम के सदस्यों के वापस लौटते तक उनकी गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी. घटना की सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment