गाँव मे घुसाकर हाँथी ने मकान को तोड़ा , ग्रामीणों में भय का माहौल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240117 084755 1

तमता। तमता के बथानपारा पहुंचा हाथी, मकान भी तोड़ा
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 12 बजे तमता के बथानपारा पहुंचा 1 हाथी और जिबर्धन यादव के मकान को तोड़ दिया और कोडकेल खजरी जंगल की ओर चला गया।
उन्होंने बताया कि रात को जब सभी खाना खा कर सो रहे थे तभी बालाझर जंगल की ओर से दल से बिछड़े एक दनतेल हाथी बस्ती अंदर घुसा और उत्पात मचाते हुए घर को तोड़ा जैसे ही हाथी ने घर को तोड़ा तभी घर वाले सो रहे थे वह जग गए और जोर जोर से चिल्लाए तभी मोहल्ले के लोग के लोग जग गए और हाथी को जैसे तैसे भगाने में सहयोग किए
उन्होंने बताया कि यह मादा हाथी है
और बहुत बड़ा है। यह हाथी बन गांव की ओर से आया हाथी लक्ष्मी नारायण यादव,का कहना है कि जंगल की आधा धुन कटाई के कारण उनको नहि मिल रहा पर्याप्त भोजन इसी वजह से जंगली जानवर आ जाते है बस्ती की ओर।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment