तमता। तमता के बथानपारा पहुंचा हाथी, मकान भी तोड़ा
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 12 बजे तमता के बथानपारा पहुंचा 1 हाथी और जिबर्धन यादव के मकान को तोड़ दिया और कोडकेल खजरी जंगल की ओर चला गया।
उन्होंने बताया कि रात को जब सभी खाना खा कर सो रहे थे तभी बालाझर जंगल की ओर से दल से बिछड़े एक दनतेल हाथी बस्ती अंदर घुसा और उत्पात मचाते हुए घर को तोड़ा जैसे ही हाथी ने घर को तोड़ा तभी घर वाले सो रहे थे वह जग गए और जोर जोर से चिल्लाए तभी मोहल्ले के लोग के लोग जग गए और हाथी को जैसे तैसे भगाने में सहयोग किए
उन्होंने बताया कि यह मादा हाथी है
और बहुत बड़ा है। यह हाथी बन गांव की ओर से आया हाथी लक्ष्मी नारायण यादव,का कहना है कि जंगल की आधा धुन कटाई के कारण उनको नहि मिल रहा पर्याप्त भोजन इसी वजह से जंगली जानवर आ जाते है बस्ती की ओर।
गाँव मे घुसाकर हाँथी ने मकान को तोड़ा , ग्रामीणों में भय का माहौल
Previous Articleविधायक गोमती साय पहुँची बालाझर , समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment