डेस्क खबर खुलेआम
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र से बड़ी घटना समाने आ रही है जिसमे दलदल में फंसने से हाथी के शावक की मौत हो गई है
घरघोडा वन परिक्षेत्र के पानी खेत गांव के पास की घटना है जानकारी अनुसार जंगल में बने स्टाफ डैम के दलदल में फसने से हाथी के शावक की मौत हुई है बता दे कि वन क्षेत्र में 38 हाथियों के दल विचरण कर रहा है शावक हांथी का शव 2 से 3 दीन पुराना बताया जा रहा है शावक के मौत के बाद क्षेत्र में फैले बदबू से ग्रामीणों को पता चला है मौके पर वन अमले के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद है
घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में हांथी कि मौत पर अंकुश नहीं लगा पा रहे है अधिकारी छोटे कर्मचारियों पर गाज गिराकर पल्ला झाड़ने का काम कर रहे है.