आत्मानंद के प्रिंसिपल की बड़ी लापरवाही का खामियाजा भुगतता बच्चा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240110 WA0239
IMG 20240110 WA0240

पत्थलगांव – आत्म नन्द स्कूल पत्थलगांव में लापरवाही का खामियाजा एक 8 साल का बच्चा उठा रहा है स्कूल के कैम्पस में खेलते हुए हाथ की दोनो हड्डी टूट गई है पीड़ित छात्र के पिता सिद्धांत कुरमी पिता दीनदयाल कुर्मी नगर पंचायत में कार्यारत है प्रारंभिक इलाज पत्थलगांव में किया जा रहा है पर यहां डॉक्टर का कहना है की इसका इलाज यहां नहीं हो पाएगा इसको बाहर रिफर करने की बात की है पत्थलगांव आत्मानंद स्कूल में पहले भी ऐसा कई घटना हो चुकी हैं यह बच्चो का कोई रख रखावो नहीं है परिजन द्वारा जब प्रिंसिपल से पूछा गया तो जवाब आया की बच्चे स्वयं जिम्मेदार हैं हम क्या कर सकते हैं और इलाज के लिए भी मना कर दिया देखना यह है कि अब प्रशासन क्या कदम उठाती है!!!

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

बच्चे स्कूल जाते है किसी प्रकार की घटना की मौलिक जवाबदारी प्राचार्य की होती है हादसे के संबंध में स्कूल के प्राचार्य से बात करने पर सन्तुष्टि पूर्वक जवाब नही दिया गया ,और इलाज में किसी भी प्रकार के सहयोग नही किया गया है परिवार के लोग प्राचार्य के आचरण से आहत है – सिद्धान्त कुर्मी पीड़ित छात्र का पिता

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment