घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने निकल कर आ रही है । जानकारी अनुसार बारात से घटगॉव से वापसी आते समय लैलूंगा रोड में अराईंमुड़ा के पास अर्टिगा कार पेड़ से जा टकराई है । बता दे की आज सुबह भोर 3 बजे के आसपास लैलूंगा रोड में अराईंमुड़ा के पास सामने से घरघोड़ा की तरफ ट्रक तेज रफ्तार से आ रही थी जिसे बचने के चक्कर मे अर्टिगा कार ने दूसरी तरफ मोड़ा , जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई । जिससे कार में बैठे 4 में से 3 लोगो को गंभीर चोट आने की जानकारी मिल रही है जिसे घरघोड़ा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रिफर कर दिया गया है । उक्त 4 घायल घरघोड़ा निवासी है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।