



खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अमलीडीह से बड़ी घटना निकलकर सामने आई है जिसमे पिकअप कैम्पर ने बाईक सवार को सामने से ठोक दिया जिससे युवक कि मौके पर मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुच कर आरोपियों को कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार घटना अमलीडीह के पास पेट्रोल पम्प के पास भालूमार प्रतीक्षालय के सामने केम्पर और बाईक में आमने सामने भिड़ंत में बाईक सवार युवक कि मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार हीरो होंडा बाईक क्रमांक CG13 AL5543 से बाईक सवार युवक रायगढ़ कि तरफ जा रह था वही पिकअप महिंद्रा कैम्पर CG 13 X 8373 गाडी को सुमित्रा सर्विस स्टेशन पूंजीपथरा का बताया जा रहा है जो तेज रफ्तार से घरघोड़ा कि तरफ जा रही थी ठीक भालूमार प्रतीक्षालय के सामने कैम्पर पिकअप ने बाईक सवार युवक को आमने सामने ठोंक दिया जिससे युवक कि मौत हो गई है।
घटना के बाद ग्रामीणों कि भीड़ जमा गई। घटना कि सुचना पर घरघोड़ा थाना प्रभारी गौरव कुमार साहू ने अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है। वही ठोकर मरने के बाद पिकअप चालक भागने का प्रयास कर रहे थे
परन्तु ग्रामीणों ने कैम्पर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना के बाद सड़क में बड़ी गाड़ियों कि लम्बी कतार लग गई है

घटना स्थल पर मृतक का आई कार्ड मिला है जिसमे नाम किशोर राठिया पिता मुक्ति राम निवासी रायगढ़ दर्ज है। जिसमे वेलडर का काम करना दर्शया गया है। पुलिस ने घटना करीत ड्राइवर और कैम्पर पिकअप को कब्जे में ले लिया है वही पुलिस मृतक के शिनाख्त सहित आगे कि कार्यवाही में जुट गई है।



मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)