रविवार शाम को तमनार पुलिस को सूचना मिली कि मिलूपारा के केनाडोंगरी पहाड़ी पर एक अज्ञात लाश है पुलिस जांच में जुट गई, लाश 4-5 दिन पुराना था और उसमे कीड़े पड़ गए थे… पुलिस ने प्राथमिक जांच कर पोस्टमार्टम करवा कर तमनार हॉस्पिटल में फ्रीजर ना होने के कारण लाश को दफना दिया , 21/10/24 सोमवार को मृतक के परिजन तमनार थाना पहुंचे कपड़ों और बाकी सामानों से मृतक की पहचान की गई….शव की पहचान बिछीनारा निवासी टिकेश्वर लोधा के रूप मे की गई… परिजन मृतक के शव को ले जाने को लेकर अड़ गए… पुलिस ने कार्यपालन दंडाधिकारी से अनुमति लेकर तहसीलदार की मौजूदगी में जेसीबी से कब्र खोदकर शव का पंचनामा कर परिजन को सौंप दिया
तमनार पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पोस्टमार्टम में मृतक के गले और सर के पीछे चोट के निशान मिले हैं जो की हत्या की ओर इशारा करते हैं….. हत्या कि आशंका मानते हुए पुलिस जाँच में जुट गई है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।