



डेस्क खबर खुलेआम
पत्थलगांव। नगर में एक अजीबोगरीब चोरी की वारदात ने लोगों को हैरान कर दिया है। यह घटना किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं लगती एक ऐसा चोर, जिसे न चोरी की जल्दबाज़ी थी और न ही गाड़ी से मोह,प्राप्त जानकारी के अनुसार, दशहरे की दूसरी रात पत्थलगांव क्षेत्र में एक चोर ने घर के बाहर खड़ी पिकअप वाहन को चुरा लिया। वाहन की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की, परंतु घटना ने अगली ही सुबह नया मोड़ ले लिया। चोर ने चोरी की गई पिकअप को नगर के कार बाजार दुकान के सामने लावारिस हालत में छोड़ दिया। मामला यहीं समाप्त हो जाता, तो बात कुछ और थी, किंतु चोर की मंशा कुछ अलग ही निकली। उसने वहीं खड़ी एक बोलेरो वाहन को देखा और मानो मन में कहा पिकअप ठीक नहीं, अब बोलेरो आज़माते हैं।इसके बाद चोर बोलेरो लेकर फरार हो गया। किंतु दो दिन बाद यह बोलेरो भी कांसाबेल क्षेत्र में लावारिस अवस्था में मिली।


