मोबाइल और नकदी लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

9 सितंबर, रायगढ़ । थाना कोतवाली क्षेत्र के पूछपारा में एक 19 वर्षीय युवक विवेक बंजारे से मोबाइल और नकदी की लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित के बताए अनुसार, विवेक बंजारे 07 सितंबर को शाम करीब 7 बजे मधुबन से काम समाप्त कर घर लौट रहा था। जब वह महादेव मंदिर के पास पहुंचा तो जोगीडीपा के रहने वाले शनि सारथी ने उसे पैसे और मोबाइल देने की धमकी दी। विवेक ने जब विरोध किया, तो शनि ने उसके हाथ में पहने चूड़े से उसके बाएं गाल पर मारकर चोट पहुंचाया। इसके बाद आरोपी ने विवेक की जेब से विवो कंपनी का ₹10,000 मूल्य का मोबाइल और ₹1,500 नगद जबरन छीन लिया। पीड़ित ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी शनि सारथी (उम्र 23 वर्ष) को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान शनि ने लूट की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया मोबाइल, ₹500 नकद और एक स्टील का ब्रेसलेट बरामद किया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को अपराध क्रमांक 541/2024 धारा 309(6) BNS में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 08 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment