डेस्क खबर खुलेआम
प्रदीप ठाकुर जिला ब्यूरो जिला जशपुर / गणेश भोय तमता
जशपुर जिले में इन दिनों स्कूलों की जो तस्वीरें सामने आ रही है वो शिक्षा के क्षेत्र को शर्मशार करने वाली है। यही वजह है की जिला प्रशासन ने शराबी शिक्षको को चिन्हांकित कर नशे से दूर रहने का प्रशिक्षण भी दे चुकी है। शासन प्रशासन के लगातार प्रयास के बावजूद कुछ शिक्षक नशे के इतने आदि हो चुके है की उनसे नशा छोड़ना अब असम्भव दिख रहा है और स्कूल पहुंच कर उत्पात मचाना शुरू कर देते है।बता दे कि शिक्षक पर बच्चों और देश का भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी होती है ऐसे में शिक्षक जब शराब के नशे में स्कूल पहुचेंगे तो विद्यार्थियों कि स्थिति और स्कूल का माहौल क्या होगा इसका अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है।
ऐसा ही घटना जशपुर जिले के पत्थलगांव विकाशखंड के पूर्व माध्यमिक शाळा काडरो में पदस्थ शिक्षक पंचायत सुरेन्द्र कुमार मुंजनी एक बार फिर से शुक्रवार को शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे हुए थे, शिक्षक सुरेन्द्र कुमार मुंजनी को कई बार अभिभावकों और अधिकारियों ने समझाया था, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ,बताया जा रहा है की इससे पहले भी शिक्षक सुरेन्द्र कुमार मुंजनी का नशे में धुत होकर सडक पर पड़े रहने का वीडियो वायरल हो चूका है जिसे अधिकारियो द्वारा संज्ञान में लेकर जांच भी किया गया था एक बार फिर से उसी शिक्षक के नशे में धुत पाए जाने का मामले के सामने आते ही अधिकारी उन्हें निलंबित करने की बात कर रहे है। बच्चो ने बताया की शराब के नशे में धुत शिक्षक सुरेन्द्र स्कूल आने के बाद एक पीरियड पढ़ने के बाद स्कूल से बाहर निकलकर गाँव में चले गये उसके बाद नहीं आये। गाँव वालो ने बताया की शराब के नशे में धुत शिक्षक गाँव में ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया शिक्षक ने इतनी पी रखी थी की उससे खड़ा नहीं हो पा रहा था ग्रामीणों के लाख समझाईश के बाद भी नशेडी शिक्षक अपने घर या स्कूल जाने से मना करने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर किसी तरह स्कूल पहुंचाया तो शिक्षक स्कूल के बरामदा में ही झुपने लगे , नशे के धुत शिक्षक को देख स्कूल के बच्चे सहमे सहमे दिख रहे थे ऐसे में शराबी शिक्षक कैसा भविष्य तैयार करेंगे ये बड़ा सवाल है। ये शिक्षक महोदय खुद मान रहे है कि शराब का सेवन कर स्कूल आना ठीक नहीं है और इन्हें प्रशिक्षण में भी ये हिदायत दी गई है कि शराब का सेवन कर स्कूल बिल्कुल भी न आए, मगर इन जनाब का शराब की लत है की छुड़ने का नाम ही नहीं ले रही है। *करेंगे कारवाई* इस मामले में शराबी शिक्षक का जांच कराकर जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है ,जांच उपरान्त दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। विनोद पैंकरा विकाशखंड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव