भीषण गर्मी के बीच तमता का नल जल योजना हुआ फेल

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240505 WA0040

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय

तमता – भीषण गर्मी के बीच तमता का नल जल फैल
हो गया है , प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तमता में स्थानीय लोगों के घरों में पानी का समस्या न हो इसके लिऐ सासन ने लाखों खर्च कर नल जल योजना के द्वारा पानी टंकी का निर्माण किया गया है और लगभग 150 घरों में इसकी सप्लाई दी गई है और इसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव को दी गई है l
लेकिन बात यह है कि इन दिनों तेज धूप और एक तरफ़ नल जल द्वारा मिलने वाला पानी सप्लाई 10 दिनों से बंद है क्योंकि मोटर खराब है मोटर खराब होने से बजार पारा सोनार पारा स्कूल पारा, बस्ती पारा, व ब्राम्हण पारा में पानी का ज्यादा समस्या हो जाता है l
मुख्य बात यह है कि इसकी जानकारी ग्राम पंचायत सचिव को भी नहीं हैl गांव में मुख्य जगहों में 8 हैंड पंप है लेकीन वह भी इन दिनों जवाब देने लग गए हैं और तीन बोरिंग में बोर लगा दीया गया है और बाकि के बोरिंग में गंदे पानी निकलने की शिकायत बनी हुई है l
साप्ताहिक बाजार में नही की गई है पंचायत की ओर से पीने की पानी की वेवस्था इसी लिऐ बजार पारा के बोरिंग जो काफी दिनो से खराब पड़ा हुआ था तभी स्थानीय लोगो ने पैसा चंदा कर उसे रिपेयरिंग करवाया गया और अब लोगो को मिल रहा पानी l

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment