खेत के पास संदिग्ध अवस्था मे मिली लाश … पुलिस मौके पर….

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2025 08 24 12 48 19 95 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

खबर खुलेआम

सहयोग – राजू यादव धरमजयगढ़

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बायसी के लाखपतरा गांव में खेत के पास एक व्यक्ति कि लाश मिली। मृतक का नाम राम प्रसाद राठिया लाखपतरा निवासी बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के बताए अनुसार मृतक कल रात से अकेले खेत के पास था जिसके कारण घटना कि जानकारी रात को किसी भी ब्यक्ति को नहीं हुई।

Screenshot 2025 08 24 12 26 16 90 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

घटना बीती रात की बताई जा रही है परिजनों कि सुचना पर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आगे कि जांच कार्यवाही में जुट गए है। मौत का कारण अज्ञात है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस कि जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा। प्रथम दृस्टिया बिजली के करेंट से मौत होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने अपनी जाँच मे जुट गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment