



डेस्क खबर खुलेआम
कांसाबेल – आज तड़के शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय निकले निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने, औचक निरीक्षण में सबसे पहले ग्राम पंचायत पुसरा के मॉडल अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया।

मनरेगा योजना तथा जिला पंचायत विकस निधि से बन रहे कार्य में मजदूरों से बात कर मजदूरी भुगतान समय पर मिलने की जानकारी उनके द्वारा ली गई साथ ही एजेंसी को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

इसी क्रम में मॉडल हॉट बाजार ग्राम पंचायत शब्दमुंडा में भी बाजार शेड से लग कर बनाए जाने वाले नाली में ढक्कन हेतु व्ही सेफ बनाने हेतु एसडीओ RES को निर्देशित किया गया। बरसात से पहले और काम को गुणवत्तापूर्ण करने हेतु सरपंच दीपक भगत को निर्देशित किया गया।


