कुंजेमुरा स्कूल में समर कैंप का आयोजन , बच्चे सिख रहे कलाकृति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240522 WA0057

खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

हिरालाल राठिया

सरकार ने गर्मी के छुट्टियों में स्कूलों में समर कैम्प आयोजन करने के निर्देश दिए है,तमनार के कुंजेमुरा स्थित स्वामी आत्मानंद उतकृष्ठ विद्यालय में भी 6 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें स्कूल के बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है । और स्कूल के शिक्षक बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ कलाकृति निर्माण करना सीखा रहे है।

गर्मी के छुट्टियों में स्कूली बच्चों के शाररिक और मानसिक विकास के साथ कलाकृति सीखने के लिए समर कैम्प का आयोजन किया गया है, 20 से 26 मई तक,सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक यह आयोजन कुंजेमुरा के स्वामी आत्मानंद उतकृष्ठ विद्यालय में भी किया गया है, जिसमे बच्चों को हैंडराइटिंग प्रैक्टिस, योगा अभ्यास , स्पोकन इंग्लिश, आपदा प्रबंधन, ई कचरा कूड़ा प्रबंधन, मिट्टी का खिलौना निर्माण,मेंहदी,संगीत, स्टोरी राईटिंग एण्ड टेलिंग कैंप के दौरान बच्चो को सिखाया जा रहा है। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एस के पटेल ने बताया की शासन के शासन के निर्देश पर समर कैंप का अयोजन किया गया है,विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है,भारी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित हो रहे हैं,पालक और शाला विकास समिति के सदस्य भी भ्रमण करने पहुंच रहे हैं,प्रतिदिन योगाभ्यास और गणितीय अभ्यास करा रहे हैं, और आज मिट्टी से बच्चे विभिन्न प्रकार के खिलौने बना रहे हैं, यह कैंप बच्चों के विकास के लिए कारगार साबित होगा, समर कैंप के दौरान स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एस के पटेल, योगेश कुमार नायक, मंजुला खेस्स, एस के बैरागी,रमेश राठिया, कुसुम पटेल,मंजू पटेल बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं,कैंप का समापन 26 मई को होगा।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment