पीड़िता के बाथरूम में आत्महत्या मामले में कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता पत्थलगांव

खुला आश्रय गृह बालिका जशपुर में नाबालिक बालिका द्वारा आत्महत्या किए जाने के संबंध में जशपुर पुलिस की कार्यवाही कि गई है।

बता दे कि कल 18 मार्च 24 को जशपुर में एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला हुआ था । जिसमे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आस्ता थाना क्षेत्र के दुष्कर्म प्रकरण में अनाचार पीड़िता को बयान एवं एमएलसी के लिए दरबारी टोली स्थित खुला आश्रय बालिका गृह में रखा गया था। जिसने बाथरूम में आत्महत्या कर ली थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही किया है मामले कि गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर रोहित ब्यास ने मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश जारी किये है

नाबालिक पीड़िता द्वारा सर्वप्रथम थाना जशपुर में आकर रिपोर्ट करने पर थाना प्रभारी द्वारा भारतीय न्याय संहिता के प्रावधान अनुसार तत्काल 0 में प्रथम सूचना दर्ज कर त्वरित विवेचना कार्यवाही किया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण थाना आस्ता क्षेत्र अंतर्गत होने से थाना आस्ता में अपराध क्रमांक 12/2025 धारा 366, 376 भा.द.वि. एवं 4 पोक्सो एक्ट दर्ज किया गया। अपचारी विधि से संघर्षरत बालक को नियमानुसार तत्काल संरक्षण में लेकर माननीय किशोर बाल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर नियमानुसार बाल संप्रेषण गृह प्रेषित किया गया। चूंकि प्रकरण की नाबालिग बालिका के पिता की मानसिक स्थिति कमजोर होने एवं मां के नहीं होने से धारा 164 के तहत कथन, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य कानूनी प्रावधान हेतु बाल आश्रय गृह (बालिका) जशपुर में रखा गया था, उक्त बालिका दिनांक 18.03.2025 के प्रातः में बाथरूम में आत्महत्या कर ली। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए महिला चिकित्सा अधिकारी की विशेष टीम द्वारा मृतिका के शव का PM कराया गया है, ततपश्चात शव को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। प्रकरण में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा भी कार्यवाही की गई है। प्रकरण नाबालिक बच्चे से संबंधित है, मामले की विवेचना की जा रही है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा SDM जशपुर ओंकार यादव के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment