
desk khabar khuleaam
जशपुर नगर में गुरुवार की दोपहर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की महिला उप शाखा प्रबंधक ने अपने किराए के मकान में आत्महत्या कर ली। इस मामले में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है । घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गम्हरिया रोड में शांति भवन के पास स्थित काम्प्लेक्स की है। सिटी कोतवाली में दी गई सूचना में बैंक के अधिकारियों ने बताया है कि मृतिका विभा भारती 23 वर्ष मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली थी। उसने लगभग 5 माह पहले ही जशपुर के शाखा में उप शाखा प्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण किया था।गुरुवार को मृतिका विभा भारती सामान्य दिनों की तरह निर्धारित समय पर बैंक ड्यूटी पर पहुंच गई थी। दोपहर लगभग 12 बजे तबियत खराब होने की बात कहते हुए आराम करने के लिए बैंक के पिछले हिस्से में स्थित अपने किराए के कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब बैंककर्मी उनका हालचाल जानने के लिए कमरे में गए तो विभा का शव कमरे के पंखे में लटकते हुए मिला।
फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।