चार सूत्रीय मांगों को लेकर वनोपज प्रबंधक संघ का हड़ताल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
Screenshot 2024 02 09 20 40 53 96 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज प्रबंधक संघ के आह्वान पर प्रदेश भर लघु वनोपज प्रबंधकों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। और मांग पूरी न होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
IMG 20240209 WA0046

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ वनमंडल में 59 प्रबंधक समिति समेत राज्य में 902 समिति प्रबंधक कार्यरत हैं। जिला युनियन संघ के राठौर ने बताया कि,इनके द्वारा पहली मांग, प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों के स्वीकृत वित्त विभागीय प्रस्ताव अनुसार तीन स्तरीय वेतनमान लेवल सात, लेवल आठ व लेवल नौ की संशोधित आदेश किया जाए। प्रबंध संचालक ने मनमानी करते हुए तीन स्तरीय वेतनमान को घटा दिया है।
दूसरी मांग शासन के वित्त विभाग के आदेश दो जुलाई 2023 के अनुसार पुनरीक्षित वेतनमान एक जुलाई 2023 से लागू किया जाए।

IMG 20240209 WA0048

तीसरी मांग प्रबंधकों की सेवा नियम प्रक्रिया के बिंदु क्रमांक चार चयनित अभ्यर्थी एक वर्ष अवधि तक परिवीक्षा पर कार्यरत रहेगा। इसके बाद उसे नियमित किया जाए, लेकिन आज तक प्रबंधकों को नियमित नहीं किया गया। चौथी और अंतिम मांग प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों को विभाग में कार्यरत अन्य कर्मचारियों की भांति उनके मासिक वेतन माह के प्रथम दिवस तक निजी खाते में जमा किया जाए। राज्य संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांग को लेकर 24 जनवरी 2024 को प्रबंध संचालक रायपुर को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन मांग पूरी करने पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इससे पूरे प्रदेश के प्रबंधकों में रोष व्याप्त है।

प्रबंधक संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहने पर तेंदूपत्ता शाखकर्तन, संग्रहण, वनोपज खरीदी के साथ शासन की संबंधित योजना जैसे मृत्यु बीमा, शिक्षा छात्रवृत्ति, संग्राहक सर्वेक्षण कार्य, पीवीजीटी समूह आदि सभी कार्य पुरी प्रभावित होंगे। जिला यूनियन प्रबंधक संघ धरमजयगढ मुख्य सलाहकार यशवंत राठौर ने आगे बताया ,कि उनकी मांग पूरी होनी चाहिए। उन्हें लगातार उपेक्षित किया जा रहा है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दिशा में वृहद स्तर पर करेंगे। धरमजयगढ वन मंडल के जिला युनियन संघ धरमजयगढ यशवंत राठौर, जिला अध्यक्ष खिलेन्द्र पटेल, जिला सचिव निरंजन राठिया, संभू मेहर, नरेंद्र राठिया, दिगंबर राठिया, भुवन राठिया, चमर सिदार, एवं प्रबंधक साथी जिला यूनियन संघ धरमजयगढ़ उपस्थित रहे।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment