
खबर खुलेआम
रायगढ़ जिला एसपी दिब्यांग पटेल ने जिला स्तर पर पुलिसिंग में कसावट लाने के उद्देश्य से जिला के कई थाना प्रभारियों को बदल दिया है। जिसमे धर्मजयगढ़ किथाना प्रभारी कमला पुसाम को तमनार का थाना प्रभारी बनाया है इसी तरह मोहन भारद्वाज को कोतरारोड कि जिम्मेदारी दी है संजय नाग को कोतवाली से भूपदेवपुर का थाना प्रभारी बनाया है देखें पुरी सूची 👇🏼
