
डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सोमदेव मिश्रा ने 15 पार्षदों के साथ भरा नामांकन

नामांकन रैली में सैकड़ो समर्थकों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुए शामिल… रायगढ़/ घरघोड़ा में नगर पंचायत चुनाव का दौर जोर पकड़ चुका है। कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सोमदेव मिश्रा ने आज अपने सैकड़ो समर्थकों वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में 15 वार्डों के पार्षद उम्मीदवारों के साथ नामांकन दाखिल कर चुनावी बिगुल बजा दिया।

माता मंदिर से शुभारंभ…. ब्लॉक अध्यक्ष शिव शर्मा के नेतृत्व में सोमदेव मिश्रा और उनके समर्थकों ने माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद हजारों की भीड़ के साथ ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के बीच जुलूस निकाला। रास्ते में उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और उत्साहपूर्वक एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।

“आदर्श नगर पंचायत” का सपना…
नामांकन के बाद सोमदेव मिश्रा ने कहा, “मेरी प्राथमिकता नगर की सभी समस्याओं का समाधान करना है। मैं चाहता हूं कि हम सब मिलकर घरघोड़ा को एक आदर्श नगर पंचायत में बदलें, जहाँ हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं मिलें।

विकास के मुद्दे….
सोमदेव मिश्रा ने स्वास्थ्य, शिक्षा, जल आपूर्ति और सफाई जैसे मुद्दों को अपनी प्राथमिकता बताते हुए क्षेत्र के विकास के नए आयाम स्थापित करने का वादा किया है। उनका कहना है कि वे जनता से सीधे संवाद कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।

इस जनशक्ति नामांकन रैली में सैकड़ों समर्थको के साथ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सोमदेव मिश्रा, 15 पार्षद प्रत्याशीयों के साथ मौके पर जिला महामंत्री विकास शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष शिव शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऋषि मित्तल, नागेंद्र ठाकुर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग, दीपक मित्तल, किरोड़ी तायल, संतोष अग्रवाल, पूनम मित्तल, राजन श्रीवास और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे। स्थानीय जनता की भारी उपस्थिति ने इस नामांकन को चुनावी ताकत का मजबूत संकेत दिया।
सोमदेव मिश्रा का यह नामांकन न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहजनक रहा, बल्कि नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मजबूत माहौल भी तैयार किया है।