

डेस्क खबर खुलेआम


रायगढ़ के पंचधारी में तैरती दो नाबालिक लड़कियों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है जानकारी अनुसार दोनों मृतक लड़कियों को उम्र लगभग 15 से 17 वर्ष से बताई जा रही है वही दोनों मृतिका सगी बहने बताई जा रही है दोनों मृतिका शहर के चक्रधर थाना क्षेत्र के ही विनोबा नगर के रहने वाली हैं

मृतक दोनों सगी बहनो का नाम बिंदिया और अंजलि बताया जा रहा है। चक्रधर थाना क्षेत्र कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जाँच में जुट गई है

गर्मी शुरु होते ही भारी संख्या में लोग पंचधारी डेम नहाने पहुंच रहे है


