डेस्क खबर खुलेआम
इस सप्ताह की तीन एवं चार तारीख को आयोजित U -14 बालक फ्री स्टाईल स्कूल गेम्स कुश्ती प्रतियोगिता जांजगीर चांपा 2024 में 68 kg भार वर्ग में विद्यालय लिटिल रोज अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव के विद्यार्थी सिब्टेन रजा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं अपने प्रतिद्वंदियों को हराते हुए फाइनल तक की राह आसान की, जिसमे फाइनल मैच में काटें की टक्कर देते हुए 8 – 9 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा और रजत ( Silver ) पदक के साथ संतुष्ट होना पड़ा । गत वर्ष भी सिब्टेन रजा ने विद्यालय को अंडर 14 फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतिस्पर्धा में रजत पदक दिलाया था एवं विद्यालय का मान बढ़ाया था एवं अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए इस वर्ष भी सिब्टेन रजा रजत पदक हासिल कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। विद्यालय लिटिल रोज अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संचालक श्री पवन अग्रवाल जी, प्राचार्य श्री हेमंत यादव जी एवं समस्त लिटिल रोज स्कूल परिवार सिब्टेन रजा को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई प्रदान करता है और खेल में उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।