श्रीराम कप नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का विधायक गोमती साय के अतिथि मे हुआ शुभारंभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआमपत्थलगांव प्रीमियर लीग के तहत आयोजित श्रीराम कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ शनिवार रात्रि को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती गोमती साय उपस्थित रहीं।मार्निंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य आयोजन का शुभारंभ आईपीएल की तर्ज पर रंगीन रोशनी एवं भव्य आतिशबाजी के बीच किया गया। आयोजन के दौरान मैदान का नजारा किसी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट जैसा प्रतीत हो रहा था, जिससे उपस्थित दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया।

मुख्य अतिथि गोमती साय ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ाने में भी सहायक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। इसी कड़ी में उन्होंने पत्थलगांव में एक भव्य योग भवन निर्माण की घोषणा भी की, जिसे खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और स्वास्थ्य लाभ के लिए समर्पित किया जाएगा।आयोजन समिति को मिली सराहनाप्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति के सदस्यों को मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने बधाई दी। आयोजन को सफल बनाने में पीटीआई अनिल श्रीवास्तव एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा, जो मैदान की तैयारी से लेकर खेल संचालन तक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

आयोजन के संरक्षक मंडल में सत्यप्रकाश अग्रवाल,रामलाल अग्रवाल,राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल,मदनलाल अग्रवाल,शंभुदयाल अग्रवाल,पवन शर्मा,हरजीत सिंह भाटिया,ब्रम्हप्रकाश अग्रवाल’,गुरुदयाल भाटिया सहित कई समाजसेवी शामिल रहे। वहीं कार्यसमिति में संजु लोहिया,सुनील अग्रवाल,प्रवीण गर्ग,हरगोविन्द अग्रवाल,विकास अग्रवाल, अमर अग्रवाल, अनिल मित्तल,मनमोहन गोयल,अजय बंसल,बिरजु अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,अमर महतो,कृष्णा सिंह,अनिल श्रीवास्तव,आशीष अग्रवाल,सावन अग्रवाल,अमित अग्रवाल कोतबा,अभय सिंह राजपूत,अवधेश गुप्ता,अमन मित्तल,अतुल त्रिपाठी, रमेशतिवारी,राजेश अग्रवाल ,नीरज गुप्ता सहित अन्य सक्रिय सदस्य शामिल रहे, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर आयोजन को सफल बनाया।

जनभागीदारी से सजा आयोजनइस भव्य आयोजन को सफल बनाने में पत्थलगांव के विभिन्न समाजसेवियों और युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यकारिणी सदस्यों में पप्पू गर्ग, मुकेश अग्रवाल, अंकुर गोयल, आलोक गोयल, बंटी सिन्हा, शिवप्रताप सिंह राजपूत, गजानंद चौहान, अंकित शर्मा (गोलू), बबई परितोष सरकार, संजू शर्मा मेडिकल,संदीप गर्ग सीए, ऋषभ जिंदल, अनुतोष शर्मा, राम शर्मा, सुनील शर्मा, अंशु गोयल, नरेश कुमार यादव, अमित एक्का सुक्खी, बाबर खान, अमन शर्मा, विजय एक्का, पप्पू सिंह, सुनील बेहरा, सन्नी साहनी, हिमेश यादव, ओम गोयल, विकास रोहिला, पवन गुप्ता, जेटली, अमन खुटिया (नाका), अनिकेत शर्मा, रितेश कुजूर, आयुष यादव (बिट्टू), आर्यन यादव (पिंकू), ढोलू सिदार, महादेव, दीनू यादव, मन्नू मेहरा, निखिल रात्रे, कुणाल यादव, जीतू अग्रवाल सहित अनेक युवा कार्यकर्ता लगातार सक्रिय दिखे।खास बात यह रही कि प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र के युवाओं एवं खेलप्रेमियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष व्यवस्था की थी, जिसमें मैदान की उच्चस्तरीय सजावट और रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था प्रमुख आकर्षण रही।आगे भी होंगे ऐसे आयोजनसमिति के अमित अग्रवाल कोतबा ने विश्वास जताया कि भविष्य में भी पत्थलगांव में इस प्रकार के बड़े खेल आयोजन होते रहेंगे, जिससे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सके।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment