
खबर खुलेआम
कांसाबेल। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (हिंदी-अंग्रेजी माध्यम), कांसाबेल में बुधवार को शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचयात अध्यक्ष सालिक साय एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के आगमन पर स्कूल के विधार्थियो के द्वारा पारंपरिक चंदन तिलक एवं तालियों की गूंज के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास और उमंग का माहौल देखने को मिला।कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई जिसे प्राचार्य अनिल यादव व सुचिता खेस एवं उनके साथियों ने भावपूर्ण प्रस्तुति के रूप में प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि सालिक साय अध्यक्ष जिला पंचायत जशपुर श्रीमती सरीता भगत (अध्यक्ष, जिला पंचायत), श्री होरामणी पैकरा (DDC), श्रीमती शिप्रा दास (BDC), सुदाम पंडा (मंडल अध्यक्ष), प्रमोद गुप्ता (जनपद उपाध्यक्ष), गणेश जैन (पूर्व मंडलाध्यक्ष), धनपाल अग्रवाल घनश्याम अग्रवाल एवं केशव पंडा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

नवप्रवेशी छात्रों का पारंपरिक स्वागत कक्षा प्रथम, छठवीं, नवमीं व दसवीं के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों का तिलक, मिठाई और पुस्तक वितरण कर उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। नव प्रवेशी छात्रों के चेहरों पर नए वातावरण में प्रवेश की खुशी दिखाई दे रही थी।मेधावी छात्रों का किया गया सम्मानित सत्र 2024–25 में शानदार शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष सम्मान से नवाजा गया। कक्षा 12वीं की सुरभि प्रिया टोप्पो ने 95.40% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं कक्षा 10वीं में शुभम चंद्रा और रुबी राठौर ने 96.33% अंकों के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कोहिनूर खाखा, ओमप्रकाश नाग एवं उमेश कुजुर को भी स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि सालिक साय का प्रेरक उद्बोधनमुख्य अतिथि सालिक साय ने अपने सम्बोधन कहा, “शिक्षा ही समाज को दिशा देती है। ऐसे स्कूल जहां गुणवत्ता, अनुशासन और समर्पण के साथ शिक्षा दी जाती है, वे देश का भविष्य गढ़ते हैं।”उन्होंने विद्यालय के विकास हेतु कई घोषणाएं कीं, जिनमें ग्रीन ड्रोन की सुविधा, खेल मैदान का समतलीकरण, किचन रोड का छज्जा निर्माण, एवं रंगमंच निर्माण जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल रहीं। साथ ही शिक्षकों की रिक्त पदों को शीघ्र भरने का भी आश्वासन दिया।बच्चों को मिली प्रेरणा और शुभकामनाएंजनपद अध्यक्ष श्रीमती सरीता भगत ने बच्चों को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। DDC श्रीमती होरामणी पैकरा ने विद्यार्थियों से विद्या को ही सबसे बड़ा धन बताते हुए परिश्रम और लगन से पढ़ाई करने का संदेश दिया।इस भव्य कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण – आनंद मिंज, सुश्री सुचिता खेस, रमेश भोय, संतोष मालाकार, चुरेंद्र धुरिया, आलोक साहू सहित पूरा स्टाफ उत्साहपूर्वक उपस्थित रहा। संचालन का कार्य खेगसागर यादव ने कुशलता पूर्वक संभालते हुए कार्यक्रम को भावनात्मक और अनुशासित ढंग से संपन्न कराया।