
डेस्क खबर खुलेआम
एसीबी /आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार छेड़े जा रहे व्यापक अभियान के तारतम्य में आज दिनांक 17.7.25 को एसीबी इकाई बिलासपुर को जांजगीर जिले के पटवारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ने में सफलता हासिल हुई।घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 2.7.25 को सत्येंद्र कुमार राठौर निवासी पुराना चदनिया पारा जांजगीर के द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी कि उसके तथा उसके पारिवारिक सदस्यों के नाम पर ग्राम पुटपुरा में करीब 4.2एकड़ जमीन है जिसमें उसकी बुआ लोगों का भी नाम है किंतु उसकी बुआ लोगों द्वारा हकछोड़ रजिस्ट्री के माध्यम से अपने हिस्से की जमीन को हकत्याग कर दिया गया है। हाकछोड़ रजिस्ट्री दस्तावेज को पटवारी को देने के बाद भी बुआ लोगों का नाम वर्तमान बी 1 और पंचशाला रिकॉर्ड से न हटने से वह बुआ लोगों का नाम उक्त रिकॉर्ड से हटवाने के लिए पुटपूरा पटवारी से मिला तो पटवारी द्वारा उक्त कार्य करने के एवज में उससे 20000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है किंतु वह आरोपी को 20000 रुपए रिश्वत के रूप में नहीं देना चाहता बल्कि उसे रिश्वत लेते हुए पकड़वाना चाहता है।शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाई गई जिस पर ट्रैप की योजना बनाकर आरोपी पटवारी बालमुकुंद राठौर को प्रार्थी से 20 हजार रुपए स्वयं के जांजगीर स्थित कार्यालय में लेने के दौरान आज दिनांक 17.7.25 को पकड़ा गया।पकड़े गए आरोपी से रिश्वत की रकम जप्त कर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जायेगी।। गौरतलब है कि एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही की जा रही है ।एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।।