निर्माण कार्य मे अनियमितता को लेकर ठेकेदार पर ग्रामीणों ने लगाये गंभीर आरोप , एसडीएम को सौपा ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240212 WA00612

तमता – ग्राम पंचायत तमता के गांधी चौक में मुख्य मार्ग के दोनो तरफ नाली निर्माण नही होने से वहा रहने वाले लोगों ने एसडीएम कार्यालय में आवेदन दिया गया l जानकारी के अनुसार इन दिनों तमता, डूमरबहार मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है परंतु सड़क निर्माण के साथ साथ सड़क किनारे दोनो तरफ नाली का निर्माण किया गया है लेकिन ग्राम तमता के कुछ लोगो ने ठेकेदार पे आरोप लगाया है कि तमता के गांधी चौक में लगभग 200 मीटर नाली सड़क के दोनो तरफ अभी तक नाली नही बनाया गया है और इस समय नाली बिना बनाए सड़क निर्माण का काम चालू हो गया है ऐसे में ग्राम तमता गांधी चौक के रहने वाले रविंद्र शर्मा, विजयभास्कर शर्मा, बामदेव नंदे, एवम एक दर्जन लोगों ने इस समस्या को लिखित आवेदन पी डब्लू डी अधिकारी, एस डी एम, साहब, एवम कुछ दिनो पहले तमता में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी इस समस्या को आवेदन बना कर दिया गया और पर्व में अधिकारियो द्वारा आश्वासन भी दिया गया था लेकिन अभि तक इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई l
लोगो ने बताया की समय रहते नाली नही बनाया तो बाद में समस्या होगी क्योंकि चौक के तीनो ओर मकान दूकान से घिरा हुआ है और सभी के घरों से निकलने वाले गंदा पानी फिलहाल दुसरे के खेतो मे जा रहा है लेकीन चौक में 3 घर ऐसे हैं जो उनके पिछे की ओर पानी जाने के लिए थोड़ी सी भी जगह नहीं है l तमता, डूमर बहार रोड किनारे के पेड़ो एवम बिजली खंभों को भी सिप्ट नही किया गया है और सड़क में मटेरियल डालना शुरू होगया है lनाली बनाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण विजय भास्कर शर्मा, राजेश शर्मा, प्रसांत नंदे आंचल अग्रवाल, राजेश्वर यादव, अरुण शर्मा, कन्हैया अग्रवाल अभिमन्यु नंदे ने आवेदन किया है l

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment