सीमांकन के लिए “ तारीख पर तारीख ” — तीन नोटिस के बाद भी नहीं पहुंचे आरआई, किसानों में आक्रोश

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1000114399

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

तमता (पत्थलगांव) — पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत तमता में जमीन सीमांकन के मामले में राजस्व निरीक्षक (आरआई) की लापरवाही से किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्राम पंचायत बालाझर की कमुदनी भोय, पति स्व. लक्ष्मण राम ने आरोप लगाया है कि उनकी निजी जमीन खसरा नंबर 309/4, रकबा 0.178 हेक्टेयर, जो राजस्व अभिलेखों में उनके नाम दर्ज है।

IMG 20250813 WA0009

का सीमांकन तीन बार आदेशित होने के बावजूद अब तक नहीं किया गया। कमुदनी भोय ने बताया कि सीमांकन के लिए तहसील कार्यालय से 26 जून 2025, 24 जुलाई 2025 और 12 अगस्त 2025 को आदेश जारी हुए। इन तीनों तारीखों पर नोटिस भी काटा गया, लेकिन आरआई साहब एक बार भी मौके पर नहीं पहुंचे।

1000119401

3 घंटे इंतजार, फिर लौटे किसान

महिला के अनुसार, मंगलवार को सीमांकन के लिए नोटिस जारी होने पर वह और आस-पास के सभी जमीन मालिक मौके पर समय पर पहुंच गए थे। लेकिन आरआई के नहीं आने पर सभी ने करीब तीन घंटे इंतजार किया और आखिरकार खाली हाथ लौटना पड़ा।पटवारी का खुलासाहल्का नंबर 15 के पटवारी ने बताया कि पुराने आरआई के तबादले के बाद से नए आरआई ने अब तक तमता कार्यालय का रुख ही नहीं किया है। इस संबंध में मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल को भी जानकारी दी गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग “तारीख पर तारीख” देकर किसानों का समय और मेहनत बर्बाद कर रहा है। अब किसान इस मामले में उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment