
डेस्क खबर खुलेआम www.khabarkhuleaam.com
रायगढ़ से लगे नेतनागर में जलते पैरा में महिला और बच्चे की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।ग्रामीणों के अनुसार बाहर से गाड़ी में लाकर दोनो को पैरा के ढेर में जला दिया गया है ग्रामीणों को देखकर मौके से गाड़ी लेकर आए युवक मौके से हुए फरार हो गए । बताये अनुसार लाश महिला और बच्चे का बताया जा रहा है
जूटमिल थाना पुलिस मौके पर मौजूद जांच में जुटी है दोनो लाशों की शिनाख्त अभी नही हो पाई है,